Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in,                 बीकानेर।  कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस ने मंगलवार को बिना लाइसेंस विस्फोटक पदार्थ, आतिशबाजी, पटाखा बेचने पर कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा दो अलग अलग दुकानों पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल सूरजाराम सहु मुख्य बाजार में गश्त कर रहे थे।

मुख्य बाजार में कई दुकानों पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस पटाखे की बिक्री हो रही थी। पुलिस ने बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री पर दो दुकानों पर कार्यवाही करते हुए पटाखे जप्त किये है। पुलिस की अचानक कार्यवाही से बाजार हडकंप मच गया। वहीं बिना लाइसेंस वाले दुकानदारों ने आनन-फानन में पटाखे अंदर रख दुकाने बंद कर दी। पुलिस ने बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर दुकानदारों को हिदायत देते हुए सख्त कार्यवाही चेतावनी दी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page