हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वैसे तो दोनों ही दिग्गज पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बात कोंग्रेस की करें तो राजस्थान में सबसे हॉट और सबसे चर्चित सीटों में से बीकानेर की पूर्व और पश्चिम के लिए आज कांग्रेस कमेटी के चारों ब्लॉक की बैठक हुई है।
कांग्रेस की इस बैठक में बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से 11 नेताओं ने अपनी दावेदारी जताते हुए आवेदन जमा कराया है। वहीं, बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से 19 नेताओं ने आवेदन करके दावेदारी जताई है। इस तरह बीकानेर शहर की दो सीटों के लिए अब तक कुल 30 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। राजनीति के जानकारों का मानना है की दोनों ही सीटों में कुछ नाम चौकाने वाले सामने आये है।
गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व से पिछले तीन चुनावों में लडऩे वाले एक भी प्रत्याशी ने टिकट की मांग पूर्व से नहीं की है। फिर चाहे वो पूर्व संंसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर हो,गोपाल गहलोत हो या फिर डॉ. तनवीर मालावात। हो सकता है कि अंतिम दिन इनमें से कोई दावेदारी कर दे लेकिन ये होता दिख नहीं रहा है।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट की बात करें तो यहाँ आज से पहले सिर्फ एक ही नाम सामने आ रहा था लेकिन राजनीति के जानकारों का मानना था की यहाँ से भी एक ठीक ठाक संख्या में दवेवार सामने आयेंगे। आज की इस बैठक में बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट के लिए डॉ. बुलाकीदास कल्ला, अब्दुल मजीद खोखर, नितिन वत्सस, गुलाम मुस्तफा, राजकुमार किराडू, गोपाल पुरोहित, आनंद जोशी, अरुण व्यास, रवि पुरोहित, भीखाराम कडेला व सुभाष स्वामी ने दावेदारी की है।
वही दूसरी ओर जब बात बीकानेर पूर्व विधानसभा की बात करें तो यहाँ पर मौजूदा विधायक को पिछली बार कांग्रेस के टिकट से अच्छी खासी चुनौती देने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार ने आज भले ही दावेदारी नहीं की फिर भी यहाँ पर भी राजनीति के जानकारों ने दावेदारों की संख्या 20 के आस पास बता दी थी जो लगभग आज सही भी हुई है।
यहाँ पर आज कुल 19 नेताओं ने बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट के लिए अपनी दावेदार पेश की इन दावेदारों में पहला नाम यशपाल गहलोत, बाबू जयशंकर जोशी, मकसूद अहमद, वल्लभ कोचर, शांतिलाल सेठिया, शशिकांत शर्मा, सुनीता गौड़, गजेंद्र सिंह सांखला, सुमित कोचर, अमीन शाह, सलीम कल्लर, संजय आचार्य, गुलाम मुस्तफा, आनंद सिंह सोढा, नागेंद्र पाल सिंह शेखावत, मनोज विश्नोई, शिवरी चौधरी, कर्नल शिशुपाल सिंह व मोहम्मद सलीम सोढा ने दावेदारी जताई है।