बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान की दो बड़ी पार्टियों के दो बड़े नेताओं के बीच चल रहे बयानों से सियासत फिर से गरमा गई है। राजस्थान में फिर से फोन टैपिंग प्रकरण पर दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक दुसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के कुछ दिन पहले बयान दिया था की मेरा टाइम आया तो प्रदेश के 5 IAS-IPS अफसरों को जेल करवा दूंगा। इस पर दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जमकर हमला बोला। गहलोत के कहा की अधिकारिओं को गिरफ्तारी की धमकी देना शेखावत की बौखलाहट दिखा रही है इसलिए अपना आवाज का सैम्पल देने में अब तक आनाकानी कर रहे है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद आज मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने आधिकारिक ट्विट्ट अकाउंट पर मुख्यमंत्री गहलोत को लेकर बयान दिए है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने आधिकारिक ट्विट्ट अकाउंट पर लिखा की श्री अशोक गहलोत जी के बयानों में मुझे जोधपुर में उनके पुत्र की हार की खीझ सुनाई देती है। वे आज तक जोधपुर लोकसभा सीट का परिणाम नहीं भूल पाए हैं, जिसमें जनता जनार्दन ने मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद दिया था।
वे तब से मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु मान बैठे हैं लेकिन मुझे उनसे सहानुभूति है। वे मुझे उकसाने के लिए न केवल सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं बल्कि स्वयं भी अनर्गल वक्तव्य देते रहते हैं।
शेखावत ने कहा की मैंने तो उन्हें चुनौती दी है, वे मोदीजी पर लगाए अपने निहायत मनगढ़ंत आरोप साबित करके बताएं, परंतु वे प्रमाण देने की बजाय मुख्य मुद्दे को बहस में उलझाना चाहते हैं। उनकी तरह उनकी राजनीति का तरीका अप्रासंगिक हो चुका है। उन्हें अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए, उनकी पार्टी के लोग भी यही चाहते हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा …..