हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, पॉलिटिक्स डेस्क, www.hellobikaner.com, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जबरदस्त जीत को गरीब जनता की विजय और पूंजीवादी ताकतों की करारी हार बताया और कहा कि इस चुनाव में नफरत की दुकानें बंद हुई है और मोहब्बत की दुकानें खुल गई हैं।
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा की “ग़रीबों की शक्ति ने भाजपा के पूंजीपति मित्रों की ताकत को हराया है।” गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में कर्नाटक जीत के जश्न के माहौल के बीच संवादाताओं से कहा कि कांग्रेस ने गरीब के साथ खड़े होकर उनके मुद्दों की लड़ाई लड़ी है जिसमे पूंजीवाद की हार हुई है।
ग़रीबों की शक्ति ने भाजपा के पूंजीपति मित्रों की ताकत को हराया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2023
गांधी ने कहा की आने वाले विधानसभाओं के चुनावों में भी ऐसे परिणाम आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे कर्नाटक के लोगों से किए हैं राज्य में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरु हो जाएगा।
LIVE: Media Interaction | New Delhi https://t.co/mflXxURASX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2023
गांधी ने कहा “हमने प्यार और मोहब्बत से यह लड़ाई लड़ी और कर्नाटक की जनता ने हमें बताया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकान खुली है। यह कर्नाटक की जीत है। हमारे पांच वादे हैं, हम इसे पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।”