जयपुर, hellobikaner.in राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने डीजल, पेट्रोल और गैस सिलेंडर के दामों में भारी कमी कर जनता को फिर बड़ी राहत दी है, अब राज्य की कांग्रेस सरकार को भी वैट कम कर जनता को राहत देनी चाहिए।
डा पूनियां ने अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकर ने तो डीजल पेट्रोल पर फिर राहत दी है, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी राजस्थान में दाम घटाकर मिसाल बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बार बार महंगाई की गेंद केन्द्र सरकार के पाले में फेंकने का प्रोपेगंडा करने वालों को मोदी सरकार ने जवाब दे दिया है, अब गेंद राज्य सरकार के पाले में है लेकिन जनता का शुभचिंतक होने का दिखावा करने वाली राजस्थान सरकार मौन है।
मुख्यमंत्री जी आप का काम इन दिनों मात्र भाजपा पर झूठे आरोप लगाना रह गया है। आपके द्वारा राज्य में टैक्स की कोई कमी नहीं की गयी।आपकी अकर्मण्यता के कारण ही आज राजस्थान में महँगा पेट्रोल है। बेहतर होता ऊलजलूल बयान देने की जगह आप भी राज्य में टैक्स कम करके जनता को राहत देते।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 22, 2022
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल पर लगातार एक्साइज ड्यूटी कम कर आमजन को बड़ी राहत दी है। आज फ़िर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला कर देश की जनता को पेट्रोल डीजल पर बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 9.50 रुपए एवं डीजल पर सात रुपए प्रति लीटर की कमी की है, और गैस सिलेंडर के दाम में दो सौ की कमी की है, जो देश के हर आमजन के लिए हितेषी फैसला है। उन्होंने इस जन हितैषी फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया।
डा पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा वैट में कटौती नहीं करने के कारण देश में सबसे महंगा डीजल एवं पेट्रोल राजस्थान में मिल रहा है, ऐसे में गहलोत को राज्य की जनता के हित में गंभीरता से विचार कर डीजल पेट्रोल पर वैट में कमी कर राहत देनी चाहिए, केंद्र के खिलाफ झूठी एवं तथ्यहीन बयानबाजी बंद कर मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता के हित में वैट कम कर बड़ी राहत देनी चाहिए।