बीकानेर hellobikaner.com इस बार पूनरासर मेले के लिए एक तरफ पैदल यात्री तैयारी में लगे है तो दूसरी तरफ पैदल यात्रियों की रास्ते में सेवा के लिए सेवा दार संस्थाएं भी लगभग अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है।
हर साल की तरफ इस साल भी पुनरासर पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए रामरतन जी की प्याऊ पर श्री बाल मंडल मानस प्रचार सेवा समिति द्वारा नि: शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, चिकित्सा सेवा, आदी का सेवा शिविर लगाया जाएगा।
हैलो बीकानेर को इसकी जानकारी मंङल के संरक्षक नारायण दास पुरोहित ने दी और साथ ही मेला कार्यकारणी भी गठित की, जिसमे अजय स्वामी, भूपेन्द्र जोशी, दिपक, मनोज, दिनेश, मनमोहन, अनूज को खाने और नाश्ते की व्यवस्था एवं सन्नू महाराज को चिकित्सा सेवा, सुखदेव पुरोहित, डी के व्यास को मेला नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सन्नू महाराज ने बताया की मेले के लिए रवानगी दिनांक- 3 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे साले की होली केला कॉलोनी से होगी ।