हैलो बीकानेर। बीकानेर के पूर्व महाराजा गंगासिंह के नाम से डाक टिकट जारी हुआ है। इसके लिए नई दिल्ली में डाक विभाग की प्रथम विश्व युद्ध से संबंधित सभी संधियों को लेकर बैठक हुई। सौ साल पहले हुई वर्साय संधि में बीकानेर के तत्कालीन महाराजा गंगासिंह का महत्वपूर्ण भूमिका था। वे इस संधि में भारत की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर गए थे।
इस संधि में पराजित जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस व अमेरिका के प्रतिनिधि शामिल रहे। यह संधि 28 जून, 1919 को “हॉल ऑफ मिरर” में हुई थी।डाक विभाग ने प्रथम विश्व युद्ध से संबंधित 15 डाक टिकट जारी किए। इन्हें चार तरह की पृष्ठों पर जारी किया है। पहले पृष्ठ में40 रुपए, दूसरी सीट में 45 रुपए, तीसरी पृष्ठ में 25 रुपए तथा चौथी पृष्ठ में 30 रुपए के डाक टिकट हैं।