बीकानेर। कुम्हार समाज का दूसरा सामूहिक विवाह सात जुलाई को होने जा रहा है। इस सम्बन्ध में कुम्हार समाज सामूहिक विवाह समिति की एक बैठक रानी बाजार स्थित कार्यालय में रखी गई। समिति के अध्यक्ष सोहनलाल प्रजापत ने बताया कि बैठक में निमंत्रण हेतु पीले चावल, कुमकुम पत्रिका आदि वितरित करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।
समिति उपसचिव किशन संवाल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला, कोलायत तथा नोखा एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में टीम गठन करने सामूहिक विवाह की व्यवस्थाओं हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उपसचिव संवाल ने बताया कि सात जुलाई को होने वाले इस दूसरे सामूहिक विवाह में अभी तक नौ जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह सामूहिक विवाह समारोह शिव वैली स्थित ज्योतिबा किंगडम भवन में आयोजित होगा। ज्ञात रहे इससे पहले 2018 में आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह में 10 जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे।
आज की इस बैठक में अशोक बोबरवाल, मूलचंद बोरावड़, भंवरलाल हलवाई, रामलाल भोभरिया, आसुराम खुडिय़ा, किशन गेदर, रामलाल लखेसर, नारायणदास मंगलाव, कालूराम नोखवाल तथा कालूराम लिंबा आदि सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे।