hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।  PPL सीजन-प्रथम की अपार सफलता के बाद PPL सीजन-II दिसम्बर माह की 14 तारिख से शुरू होने जा रहा है।

इस क्रिकेट प्रतियोगिता से जुड़े सुखदेव ओझा, जय कुमार जोशी, अनुराग उपाध्याय और सुभम जोशी ने बताया की PPL सीजन-I की अपार सफलता के बाद PPL सीजन-II की शुरुवात 14 दिसंबर 2024 से बीकानेर के धरनीधर खेल मैदान पर होने जा रही है।

आयोजकों ने बताया की ऑक्शन के माध्यम से खिलाडियों का चयन टीमों में होगा। ऑक्शन से पहले 29 अक्टूबर 2024 को खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद ऑक्शन की डेट फ़ाइनल की जाएगी। प्रत्येक खिलाडी को एक हजार रूपये देकर अपना रजिस्ट्रेशन 29 अक्टूबर को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से करवाना होगा।

इस प्रतियोगिता में केवल पुष्करणा समाज के क्रिकेट खिलाडी ही खेल सकेंगे पूरी प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से पुष्करणा समाज के क्रिकेट खिलाडी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। ऑक्शन में चयन होने के बाद ही उन्हें टीम में जगह मिलेगी।

प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जायेगा। प्रतियोगता में चयन होने वाले खिलाडियों को प्रतियोगता ड्रेस मतलब लोवर और टी शर्ट कमेटी द्वारा दी जाएगी। ऑक्शन के बाद टीमों के बीच मैचों की टाई निकाली जाएगी।

इस बार इनामों की होगी बौछार : आयोजकों ने बताया की इस बार पुष्करणा प्रीमियर लीग, बीकानेर सीजन 2 मतलब PPL सीजन-II में खिलाडियों पर  इनामों की होगी बौछार होगी। विजेता टीम को 35 हजार रूपये नगद और उप विजेता टीम को 25 हजार रूपये नगद दिए जायेंगे साथ ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को व्यक्तिगत इनाम दिया जायेगा।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page