Share

विश्व हिन्दू परिषद ने आज सोमवार को दावा किया कि उसके कार्यकारी अतंरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गायब हो गए जब राजस्थान पुलिस, गुजरात स्थित अहमदाबाद पहुंची। पुलिस की टीम अहमदाबाद, तोगड़िया को गिरफ्तार करने पहुंची थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस बात की पुष्टि की है कि तोगड़िया गायब हो गए हैं और वो इस की जांच कर रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया है कि तोगड़िया तब से गायब है जब उन्हें हिरासत में लिया गया है। हालांकि राजस्थान पुलिस का कहना है कि तोगड़िया , घर पर नहीं मिले। उनके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत अरेस्ट वारंट जारी हुआ है, जो एक पुराना मामला है।

सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की

वहीं वीएचपी के 40 सदस्यों ने सोला पुलिस स्टेशन को तोड़ दिया और सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया। उन्होंने मांग की कि तोगड़िया का तुरंत पता लगाया जाए। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अनुसार वीएचपी के गुजरात इकाई के महासचिव रणछोड़ भारवाड़ ने कहा कि ‘हमारे अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया 10 बजे से गायब हैं। उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page