बीकानेर (हेल्लो बीकानेर)। महर्षि पतंजलि योग संस्थान एवं प्रांतीय पतंजलि सोशल मीडिया टीम की ओर से आज शुक्रवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की पूर्व तैयारियों हेतु योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल का सामूहिक अभ्यास करवाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ, युवक-युवतियाँ, बच्चें एवं वरिष्ठ नागरिकों ने पूर्ण उत्साह के साथ यौगिक क्रियाएँ की। योग शिक्षक एवं प्रांत मीडिया सह-प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि नियमित रूप से निःशुल्क योग शिविर का समय जवाहर पार्क में प्रातः 5 से 7 बजे तक रहेगा, इसी के साथ ही योग दिवस से पूर्व शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी महाविद्यालयों, स्कूलों तथा प्रमुख सार्वजनिक पार्काें में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. अमित पुरोहित ने कहा कि आगामी दिनों में युवाओं को एक्युप्रेशर, चुम्बकीय चिकित्सा एवं एडवांस यौगिक क्रियाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे की युवा इससे भी अपना भविष्य बना सकते हैं। योग शिविर संचालक नन्दलाल शर्मा एवं कन्हैयालाल सुथार ने कहा कि योग संपूर्ण विश्व को भारत की देन है इसे हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। इस मौके पर दीपक शर्मा, नन्दलाल शर्मा, कन्हैयालाल सुथार, डॉ. अमित पुरोहित, प्रहलाद चौधरी, तेजाराम जाट, लक्ष्मी जोशी, सुषमा बिस्सा, पृथ्वीसिह, राजकुमारी शर्मा, भानुप्रताप जोशी, नारायण सुथार, प्रेमराज जोशी, उदयशंकर आचार्य, भँवरी देवी, शुभम, मदनलाल भाटी, नकुल सुथार के साथ ही सैकडों की तादाद में लोग उपस्थित थें।