हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, हनुमानगढ़। घग्घर में लगातार बढ़ रहे पानी की स्थिति पर प्रशासन मुस्तैदी से पुरी मशीनरी के साथ जुटा हुआ है । इसी सिलसिले में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर रुक्मणि रियार, एसपी सुधीर चौधरी, सिंचाई विभाग से अमरजीत सिंह मेहरड़ा के साथ वीसी की।
मुख्य सचिव ने कहा कि सर्वाधिक खराब स्थिति को सोचकर तैयारी करें और कोई जान माल का नुकसान नहीं होना चाहिए। जिला कलक्टर को कहा कि आपको जो सपोर्ट चाहिए, हम तैयार है। बहाव क्षेत्र के दायरे में आने वाले गांवो को तुरंत खाली करवाया जाए। एसडीआरएफ के डीजी से सीधा संवाद कर आवश्यकता पड़ने पर टीम मंगवाए।
#हनुमानगढ़ जिला कलक्टर रुक्मणि रियार और एसपी सुधीर चौधरी खुद ने संभाला समझाइश का मोर्चा
बहाव क्षेत्र के सभी गांवो में जाकर गांव के निवासियों से कर रहे समझाइश और अपील pic.twitter.com/m4sbE2NsRd
— Hello Bikaner (@hellobikaner) July 14, 2023
जिला कलक्टर ने कहा कि उन्हें आरएएस अधिकारियों की आवश्यकता पड़ेगी, जिस पर संभागीय आयुक्त ने तुरंत आदेश करते हुए 5 आरएएस अधिकारियों को जिले में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है ।विस्थापित करने के लिए साधनों को बढ़ाकर दुगने करने के निर्देश दिए।
ओटू हैड से 22 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है
प्रशासन का करें सहयोग- जिला कलक्टर हनुमानगढ़ pic.twitter.com/gkqO0atxXY— Hello Bikaner (@hellobikaner) July 14, 2023
जिला कलक्टर ने बताया कि निचले स्थानों पर गौशालाओं को खाली करवा लिया गया है, उन्हें ऊंची जगह पर स्थित गौशालाओं में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस फोर्स की और आवश्यकताओं के बारे में मुख्य सचिव के पूछने पर एसपी ने कहा कि उन्होंने 400 पुलिसकर्मियों को मौके पर नियुक्त कर रखा है।
आर्मी की तीन यूनिट से क्षेत्र की रैकी करवा दी है, और बीएसएफ से भी कम्युनिकेट किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा की लोगों का इमोशनल अटैचमेंट के कारण जगह खाली नहीं कर पाते है, उनसे अपील, चेतवानी जारी कीजिए और जरूरत पड़े तो उन्हें रिलीफ सेंटरों में विस्थापित कर दिया जाए ।
अति संवदेनशील क्षेत्र
पीलीबंगा- 23 एसटीजी, 26 एसटीजी, 29 एसटीजी
टिब्बी- पन्नीवाली, पीरकामडिया, शेरेकां, कमरानी
हनुमानगढ़ ग्रामीण – अमरपुरा थेड़ी, 2 केएनजे, मक्कासर, करणीसर, सहजीपुरा, बहलोलनगर, 7 एसएनएम श्रीनगर, 3 एसएनएम, 11 एसटीजी
हनुमानगढ शहरी- बरकत कॉलोनी, अल्फा सिटी, बिहारी बस्ती, झण्डु बस्ती, सेतिया कॉलोनी, पंजाबी मौहल्ला, सरदार रामसिंह कॉलोनी,पूर्णनगर, जोहड सरपालर ऐरिया, लोहिया कॉलोनी, ज्ञान सिंह कॉलोनी, भभुता सिंह कॉलोनी, जवाहर नगर, अंबेडकर कॉलोनी, स. रामसिंह कॉलोनी
हनुमानगढ़ जंक्शन – बाजार क्षेत्र, बिहारीबस्ती, भट्टा कॉलोनी, एसडीएम कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी, शिव मन्दिर सिनेमा के पीछे का क्षेत्र, ढिल्लो कॉलोनी, जीएस नगर, गोल्डन सिटी, रणजीत एनक्लेव, विचित्र सिंह कॉलोनी, सावन कॉलोनी, शाक्य कॉलोनी, गांधीनगर एरिया, शंकर नगर, श्यामसिंह कॉलोनी, राजवी एनक्लेव
राहत सेंटर
पुलकित कॉलेज, बेबी हैप्पी कॉलेज, डीएवी स्कूल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लिटिल फ्लावर स्कूल, संस्कार कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, राउमावि फोर्ट स्कूल, व्यापार मण्डल स्कूल/कॉलेज, महावीर दल धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, रा.बा.उ.मा. विधालय हनुमानगढ़ टाउन, एन.एम.लॉ कॉलेज हनुमानगढ़ टाऊन सहित प्रभावित इलाकों के सरकारी विद्यालयों को चिह्नित किया गया है ।