हैलो बीकानेर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी धीरेन्द्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया। सिंह की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह सहित समस्त प्राध्यापकों ने प्रसन्नता जताई है।
विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान (आइएबीएम) के एमबीए (कृषि व्यवसाय) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सिंह को पुरस्कार स्वरूप पचास हजार रूपये, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संस्थान निदेशक प्रो. एन. के. शर्मा ने बताया कि एनएसएस के इस सर्वोच्च पुरस्कार के लिए देशभर से 30 स्वयंसेवकों का चयन किया गया। सिंह, पूर्व में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर चुके हैं। सिंह द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरुकता सहित विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किया गया है।