हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 11 वे स्थापना दिवस पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि चूरू क्षेत्र मे कुल 377 स्टाफ व 504 बैंक मित्र लगातार क्षेत्र के ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहे है द्य बैंक राष्ट्रीय स्तर सर्वश्रेष्ठ बैंकों में शामिल है।
चूरू क्षेत्र का कुल व्यवसाय 4254 करोड़ है। बैंक ने वित्तिय वर्ष 2021-22 में 502 करोड़ से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वर्तमान में बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए जमाओं व अग्रिमों में आकर्षक स्कीम ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जा रही हैद्य बैंक द्वारा ग्राहकों हेतु क्रेडिट कार्ड प्रगति का आरंभ किया जा चुका है तथा गोल्ड लोन भी आरंभ किया जा चुका है।
इसके अलावा बैंक द्वारा आकर्षक ब्याज दर ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण वाहन ऋण व अन्य गैर कृषि कार्यों हेतु भी ऋण प्रदान किए जा रहे है। वर्तमान मे बैंक मे रिवेम्प, रिफॉर्म व ट्रांसफॉर्म की प्रक्रिया चल रही है भारत सरकार के प्रोजेक्टश् दिशाश् पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक मोहन कुलदीप, वरिष्ठ प्रबन्धक सुमेश पोटलिया व मार्केटिंग मैनेजर गुमान सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।