हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर । आम जन में कानून के प्रति जागरूकता, विधि के क्षेत्र में अध्यनरत स्टूडेंट्स के लिए समर्पित व डॉ. भीमराव अंबेडकर के वकालत के सौ वर्ष पूर्ण होने एवं समासेवी शिक्षाविद प्रोफेसर स्व. अशोक आचार्य की स्मृति में यूथ एंपावरमेंट एंडलीगल माइंड्स कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप् में कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने संबोधन में बाबा साहेब के कानून निर्माण में भूमिका और स्व. डॉ अशोक आचार्य के विधि एवं कानून के क्षेत्र में योगदान व युवाओं को दिए मार्गदर्शन को याद किया।
इससे पहले स्व. आचार्य के पुत्र और जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अरूण आचार्य ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम विषिश्ट अतिथि के रूप में एआरओ उच्चतम न्यायालय डॉ. चारू माथुर और अभिशेक गौतम ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर मगेश वर्मा, अनिल कौशिक, बिठृठल बिस्सा, अनंत जोशी, भगवानाराम, बिहारी लाल, भीमकान्त व्यास ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन किशोर सर और रितेश अग्रवाल ने किया। स्व. आचार्य के ज्येष्ठ पुत्र संजय आचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।