माहेश्वरी युवा संगठन ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
हैलो बीकानेर, बीकानेर। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर माहेश्वरी युवा संगठन बीकानेर द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया युवा टीम ने माहेश्वरी छात्रावास पुगल फांटा में 15 पौधे लगाये जो भविष्य में छायादार वर्क्ष के रूप में खड़े होंगे।
युवा सगंठन के अध्यक्ष रितेश राज करनाणी ने बताया की उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा प्रदेशाध्यक्ष सोहन लाल जी गट्टानी, लता जी मुंधडा, मोनिका पचीसिया, गोपीकिशन जी पेडीवाल, रघुवीर झंवर, नारायण जी बिहाणीए बलदेव जी मुंधडाए महेश जी दम्माणी, नारायण जी दम्माणी एतोलारामजी पेडीवालए चाँद रतन जी मुंधडा ए शुभम राठी एव किशन लोहिया ने मिल कर पौधारोपण किया।
आचार्य तुलसी का गीत “गुरूवर तुमसा कौन यहां” हुआ लाँच
युवा सगंठन के कमल राठी, कपिल लढा, प्रवीण डागा, रोहित पचीसिया, मोहित करनानी, रोहित बिन्नानी, पंकज थिरानीए, पिंटू राठी, लोकेश करनानी, राघव कोठारी आदि कार्यकार्ता मोजूद थे।
सचिव कमल राठी ने सभी आगंतुको को धन्यवाद करते हुए बताया की युवा सगंठन द्वारा भविष्य में भी ग्रीन बीकानेर के लिये वर्क्षारोपण का कार्य किया जायेगा।
“विश्व पर्यावरण दिवस पर जरा इसे भी गौर से पढ़े …
हमे पर्यावरण को बचाना है तो दुनिया को इस पे मिलकर कार्य करना होगा और प्रदूषण को जड़ से उखाड़ना होगा। ” बान की मून के” ये बोल किसी किताब मे लिखे लाइनों से कम महत्वपूर्ण नहीं है। दुनिया मे फैलते प्रदूषण को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को स्वीडन मे एक सभा बुलाई। इस कार्यक्रम में दुनिया के 119 देशो ने हिस्सा लिया था। इस सभा को बुलाने का मकसद पर्यावरण को बचाना और विश्व को प्रदूषण से मुक्त करना था। आज हम अपने स्वार्थ मे इतने अंधे हो चुके है की पर्यावरण का हश्र हमे दिखाई नही दे रहा है। हां ये सच है कि विज्ञान नें बहुत चमत्कार किए है लेकिन कटु सत्य तो ये भी है कि विज्ञान का ये चमत्कार पर्यावरण के लिए “अभिशाप” बनता जा रहा है। मानवजाति अपने स्वार्थ मे ये भूल चुकी है कि पर्यावरण का खत्म होना भविष्य मे मानव जाती के खत्म होने का एक प्रमुख कारण होगा। आज ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण से कितने लोग बीमार हो रहे है, यही नहीं सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ रहा है।
आज इस भाग – दौड़ भरी दुनिया मे हम विज्ञान की वजह से बहुत आगे तो निकल गए है, लेकिन इन सब के बीच मे हमने पर्यावरण को बहुत पीछे छोड़ दिया है। आज के जमाने मे पर्यावरण प्रदूषण एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है। पर्यावरण को बचाने के लिए हमे एक बार फिर से एक जुट होने की जरूरत है। क्योंकि पर्यावरण का साथ है तभी मानव के जीवन मे स्वस्थ स्वास्थ्य का वास है। तो आइए हम सब इस पर्यावरण दिवस पर ये संकल्प लेते है, कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सर संभव प्रयास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगो को बधाई दी
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत के सभी देश वासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई। आईए, हम मिलजुल ये सुनिश्चित करें कि हमारी आने वाली पीढ़ी प्रकृति के साथ समरसता द्वारा स्वच्छ और हरित वातावरण में रहे।“