हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर । कल आई बारिश के बाद शहर के जो हालात बिगड़े उसका विरोध करने पहुंचे एक पार्षद को पुलिस अपराधी की तरह घसीटते हुए अपने साथ ले गई। पार्षद के साथ उसके मौहल्ले के रहने वाले भी कई लोग वहां मौजूद थे।
वहां मौजूद लोगों के अनुसार बार बार प्रशासन को सूरसागर के पास बनी दीवार के बारे में बताया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और आखिर वो दिवार गिर ही गई। इसका विरोध करने पहुंचे कांग्रेस के पार्षद महेंद्र बडगुजर को पुलिस अपराधी की तरह घसीटकर जीप में डालकर ले गई।
बारिश के सूरसागर, घोबीधोरा क्षेत्र में पानी जमा हो गया। इसकी सूचना पार्षद ने निगम व न्यास के अधिकारियो को दी लेकिन सुबह आठ बजे तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा फुटा। कांग्रेस के पार्षद महेंद्र बडगुजर अपने क्षेत्र में सड़क व दिवार टूटने पर नाराजगी व्यक्त कर रहा था इस दौरान अधिकारीयों से भी वार्ता हुई लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पार्षद इस बात को लेकर अडिग रहा की मौके पर अधिकारी आये और हालात देखकर व्यवस्था करें। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुची और पार्षद से भी बहसबाजी हुई उसके बाद पुलिस घसीटते हुए अपने साथ ले गई।