Share

हैलो बीकानेर । आज दिनांक 02.08.2017 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अनुपालना में शेट्टी आयोग द्वारा की गई सिफारिशों कों अक्षरशः लागू करवाने के लिए चैहदवें दिन भी न्यायिक कर्मचारीगण सामूहिक अवकाश पर रहे एवं धरनास्थल पर प्रान्तीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. शकील अहमद मोईन, देहली प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रधान एवं अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी संघ  उत्तर क्षेत्र जोन के अध्यक्ष नरेश चैहान एवं राजस्थान न्यायिक संघ से प्रदेशाध्यक्ष नत्थूसिंह तंवर सहित प्रान्त की समस्त कार्यकारिणी के सदस्य प्रान्तीय सम्मेलन में शिरकत की। इसके अतिरिक्त श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, मेड़ता, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, सीकर सहित विभिन्न जिलों के सैकड़ों न्यायिक कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त बार एसोसिएशन बीकानेर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.के. दास गुप्ता, बार अध्य़क्ष रविकान्त वर्मा सहित अनेक अधिवक्ताओं ने शिरकत की एवं सम्मेलन को सम्बोधित किया। धरना स्थल पर राजस्थान के शिक्षक संघों, राजस्थान एकीकृत महासंघ एवं अन्य कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। फोटो/वीडियो : राजेश छंगानी

धरनास्थल पर आयोजित इस प्रान्तीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डाॅ. शकील अहमद मोईन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना नहीं कर विकट संवैधानिक स्थिति उत्पन्न की है। राज्य सरकार के विरूद्ध इस बाबत् न्यायिक अवहेलना की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। इसके अतिरिक्त नरेश चैहान ने बताया कि उनके राज्य देहली में शेट्टी आयोग की सिफारिशों को काफी अर्से पूर्व ही लागू कर दिया गया है। इसी क्रम में प्रदेशाध्यक्ष नत्थुसिंह तंवर ने उद्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना में शेट्टी आयोग की अनुशंषाओं को बार-बार विनम्र निवेदन किए जाने के बावजूद भी अब तक लागू नहीं किए जाने से न्यायिक कर्मचारीगण आहत हुए हैं और मजबूर होकर उन्हें यह सामूहिक अवकाश लेकर शांतिपूर्ण तरीके से राज्य सरकार के विरूद्ध रोष प्रकट करना पड़ रहा है। इस सिलसिले में सर्वश्री अरविन्द चैधरी, योगेश महर्षि, नथमल टाक ने भी न्यायिक कर्मियों को सम्बोधित किया।

बीकानेर जिला संघर्ष समिति के संयोजक गिरीराज बिस्सा एवं प्रकाश चन्द्र मोदी ने भी प्रान्तव्यापी सभा को सम्बोधित किया और न्यायिक कर्मचारियों को एकजुटता बनाए रखने व संघर्ष में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।

इसके अतिरिक्त बीकानेर न्याय क्षेत्र के सचिव जहांगीर हुसैन तंवर,  अविनाश आचार्य प्रान्तीय प्रतिनिधि एवं रमेश व्यास ने सम्बोधित कर कर्मचारियों की होसला अफजाई की।

इस धरनास्थल पर प्रान्तीय सम्मेलन में सभा का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा एवं रामकुमार हर्ष ने किया। अन्त में  सुरेन्द्र नारायण जोशी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ शाखा-बीकानेर ने इस प्रान्तीय सम्मेलन में पधारे सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बीकानेर न्याय क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को संगठित होकर इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष, देहली न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष को प्रतीक चिह्न गोपालदास व्यास, वरिष्ठ मुन्सरिम ने भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी ने अवगत करवाया कि सामूहिक अवकाश पूर्ववत् निरन्तर जारी रहेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page