बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद एवं पुष्टिकर खेलकूद आयोजन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में पुष्करणा चैलेंज कप २०२० क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत हुई।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के अध्यक्ष रमेश सी पुरोहित, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, समाजसेवी व कांग्रेस नेता दिलीप जोशी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिय़ा प्रभारी आरती आचार्य, महेन्द्र व्यास, किशन लाल ओझा, डॉ. राहुल हर्ष, सीएस आनंद चूरा, राजकुमार किराडू, शिव शंकर और प्रियंका पुरोहित आदि उपस्थित रहे। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता काउद्घाटन मैच $बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम कृष्णा क्रिकेट क्लब सरदारशहर के बीच खेला गया।
१६ ओवरों के निर्धारित मैंच में बीजीसी लिटिल चैम्प(बीकानेर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ६ विकेट खोकर १२२ रन बनाए। १२३ रनों का पिछा करने उतरी कृष्णा क्रिकेट क्लब सरदारशहर १४.३ ओवरों में १० विकेट खोकर मात्र ८१ रन ही बना पाई और बीजीसी लिटिल चैम्प ने यह मुकाबला ४१ रनों से जीत लिया। बीजीसी लिटिल चैम्प की और से अमित आचार्य ने २३ गेदों में शानदार ४३ रन बनाए और अभिषेक ओझा ने २.३ ओवरों में ४ विकेट लिए। अमित आचार्य को दादापोता की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजन कमेटी के सदस्यों ने अनुसार दिनांक ०२ जनवरी २०२० को पहला मुकाबला सुबह १० बजे बाबा रामदेव क्लब बनाम महादेव क्लब व दोपहर २ बजे आरएमसी बनाम डूंगरगढ़ के बीच निर्धारित १६ ओवरों का मैच खेला जाएगा।