तांगा दौड पुनः शुरू हो, इसके लिए निकालेगे विधिक हल
जयपुर । नागौर में परम्परागत एवं सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता ली हुई तांगा दौड़ पुनः प्रारम्भ हो तथा विधिक रूप से क्या रास्ता निकल सकता है इसके लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार भी हम सबके साथ है। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में इसके लिए आवश्यक दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत किये जाकर जनमानस की भावनाआें से अवगत कराया जाएगा। साथ ही एनीमल वेलफेेयर बोर्ड चैन्नई को उनके आदेश पर पुनः विचार करने के लिए भी लिखा जाएगा।
यह बात रविवार को नागौर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तांगा दौड़ संबंधी बैठक में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चौधरी, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम व पुलिस अधीक्षक परिस देखमुख ने कही। बैठक में सी.आर. चौधरी ने कहा कि नागौर की तांगा दौड़ धार्मिक एवं सामाजिक परम्परा से जुड़ी है व हमारी सांस्कृतिक विरासत की अनुठी पहचान बनाई हुई है। यह तांगा दौड़ लगातार जारी रहे इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। दौड़ पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय पर सरकार शीघ्र सुनवाई (अर्ली हिएरिंग) के लिए सर्वाेच्च न्यायालय में पक्ष रखेगी तथा मेरा यह प्रयास होगा कि केन्द्र व राज्य सरकार पशु कल्याण बोर्ड को भी सभी साक्ष्य प्रस्तुत कर अपने निर्णय पर पुनर विचार करने के लिए आग्रह कर निर्णय में तांगा दौड़ शुरू करने की स्वीकृत देवें जिससे हमारी तांगा दौड़ अपने पुराने वैभव के साथ शुरू हो सके।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि तांगा दौड़ पुनः शुरू हो इसके लिए हम कानूनी रूप से इजाजत हासिल करेंगे। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार से बराबर बातचीत चल रही है।
बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि तांगा दौड़ पुनः शुरू हो इसके लिए मिलजुल कर रास्ता निकाला जाएगा तथा तांगा दौड़ में किसी तरह की पशु कु्ररता नहीं होती है यह बात माननीय न्यायालय तथा पशु कल्याण बोर्ड के समक्ष रखी जाएगी। उन्होनें कहा कि पशु कल्याण बोर्ड ने जिन तथ्याें को पशु क्रुरता माना है हमारा यह प्रयास होगा कि हम उन्हें इस बात की समझाईश कर सके कि तांगा दौड़ में किसी तरह की पशु क्रुरता नही होगी। उन्होनें कहा कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय से कानून सम्मत निर्णय करवाने के लिए प्रयास तेज किये जाएंगे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि तांगा दौड़ जन भावना से जुडा़ हुआ है। उच्च न्यायालय के निर्देशाें तथा पशु क्रुरता निवारण अधिनियम सहित अन्य पहलुआें पर कानूनी सलाह के बाद लोकहित में उचित निर्णय करवाने के सभी प्रयास किये जाएंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, नागौर उपखण्ड अधिकारी परसाराम टाक सहित तांगा दौड़ से जुडें संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अपील-
बैठक के दौरान केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर. चौधरी ने उपस्थित सभी लोगाें से अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति बनी रहे हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी को सार्थक प्रयास करना होगा। हम एक है मिलकर समाधान निकालेगें यह विश्वास हम सब को एक-दुसरे पर रखना होगा। और सब मिलकर तांगा दौड़ को पुनः शुरू करवाने के लिए विधिक विजय प्राप्त करेंगे।