hellobikaner.in

Share
बीकानेर, hellobikaner.in स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (STFI)का आठवां राष्ट्रीय महाधिवेशन विजयवाड़ा , आंध्र प्रदेश में संपन्न  हुआ।सम्मेलन में आर्थिक संकट व निजीकरण के खिलाफ विषय पर विशेष सत्र का सेमिनार आयोजित किया गया, इस सेमिनार को प्रख्यात अर्थशास्त्री सुरजीत मजूमदार प्रोफेसर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने संबोधित करते हुए कहा  कि देश के सामने भयंकर आर्थिक संकट आने वाला है, इससे बचने के लिए शिक्षकों को समाज में नेतृत्व करना होगा, लोगों को जागरूक करना होगा।

 

सम्मेलन को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में महासचिव  सी एन भारती ने रिपोर्ट  पर बहस का जवाब देते हुए देशभर में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन , PFRDA बिल को निरस्त करने, नई शिक्षा नीति 2020 की पुनः समीक्षा करने सहित भविष्य  के संघर्ष के कार्यक्रम घोषित किए ।

 

इस अवसर पर  STFI की राष्ट्रीय  कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया ।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष  के सी हरीकृष्णन  (केरल), राष्ट्रीय महासचिव सीएन भारती हरियाणा , उपाध्यक्ष महावीर सिहाग (राजस्थान ) कोषाध्यक्ष पी सी मोहंती (उड़ीसा) चुने गए। राजस्थान  से उपेन्द्र शर्मा (सीकर) और सुनीता सिहाग ( नागौर ) को केंद्रीय कमेटी सदस्य तथा श्रवण पुरोहित ( बीकानेर) एवं हेमन्त खराडी डूंगरपुर को जनरल कोंसिल का सदस्य चुना गया ।सम्मेलन में वर्षों से शिक्षक संगठन में  अपना योगदान देने वाले 10 साथियों को सेवानिवृत्ति देते हुए प्रतीक चिन्हों के साथ सम्मानित किया गया ,सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए संघर्ष के नारे के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

 

राजस्थान से 52 शिक्षकों ने सम्मेलन में भाग लिया एवं बीकानेर से राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित और नगर मंत्री देवेंद्र जाखड़ ने सम्मेलन में अपनी भागीदारी निभाई

About The Author

Share

You cannot copy content of this page