Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर में पुष्टिकर शैक्षणिक एवं खेलकूद आयोजन संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा चैलेंज कप 2018 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज कल से स्थानीय पुष्करणा ग्राउण्ड में शुरू होने जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर के अलावा उदयपुर, रतलाम, फलौदी, ओसिया, डूंगरगढ़, नागौर और जैसलमेर से भी पुष्करणा समाज की टीमें हिस्सा ले रही है।
आयोजनकर्ता बलदेव, राकेश, पुखराज, राहुल, तरुण जी भादाणी, श्याम जी पुरोहित ने बताया कि कल के उद्घाटन समारोह में समाज के पण्डित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. गोपाल जोशी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जर्नादन कल्ला, अ.भा.पु.अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास और जोधपुर के दीपक थानवी व सुधीर व्यास उपस्थित रहेगें। उद्घाटन मैच डूंगरगढ़ बनाम बी.जी.सी लिटील के मध्य सुबह 10 बजे खेला जायेगा।  हैलो बीकानेर डॉट कॉम (www.hellobikaner.com) इस प्रतियोगिता में मीडिया पार्टनर रहेगा।
प्रतियोगिता का फाइनल 10 दिसम्बर को नाईट खेला जायेगा जिसकी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में रहे मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जायेगा वहीं विजेता रहने वाली टीम को 21000 हजार रूपये का व उपविजेता टीम को 11000 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। मैन ऑफ द सीरिज रहने वाले खिलाड़ी को नकद 7100 रूपये का इनाम दिया जयेगा। प्रतियोगिता में साउंड सिस्टम सुरेन्द्र साउंड का रहेगा।
इस प्रतियोगिता मुख्य सहयोगी के रूप में नालन्दा पब्लिक सी.सै.स्कूल, एन डी मॉर्डन सी.सै.स्कूल, सागरमल भुजिया वाला एण्ड रेस्टोरेन्ट, जोशी आईसक्रीम, डायमण्ड प्रिण्टर्स एण्ड दादा पोता, महेश सिंह पुरोहित मालासी एजेन्सी, बेसिक इग्लिंस सी. सै. स्कूल, वी.किड्स इग्लिश मिडियम, चन्द्र ऑटो मोबाईल्स, भारतीय बाल मंदिर, राजीव यूथ क्लब आदि अपना अन्य सहयोगी भी इस प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान कर रहें है।

‘हैलो बीकानेर‘ का यह है खबर सर्किल, जहां होगी आपसे बात। इस बार बात पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस में आए वैक्यूम पर…

About The Author

Share

You cannot copy content of this page