हेलो बीकानेर,। पुष्करणा युथ क्लब व टीवीएस एसएमसी मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में दुसरी पुष्करणा समाज क्रिकेट प्रतियोगिता बीकानेर के पुष्करणा स्टेडीयम में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 30 लिग मैंच 32 टीमों के मध्य 16-16 ऑवर के खेले गये। सेमीफइनल-फाइनल 20-20 ओवर के खेले गये। मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुष्करणा अकेडमी व राजस्थान रॉयल के मध्य खेला गया। जिसमें पुष्करणा अकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें 20 ऑवर में 144 का लक्ष्य राजस्थान रॉयल के सामने रखा। दुसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुवें राजस्थान रॉयल सिर्फ 106 रन ही बना सकी। पुष्करणा अकेडमी ने 38 रनों से फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम पुष्करणा अकेडमी की कप्तानी सुनिल आचार्य ने की वही उपविजेता टीम की कप्तानी नारायण ने की।
प्रतियोगिता के संयोजक आदित्य कल्ला ने हेलो बीकानेर को बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में बीकानेर शहर के समाजसेवी राजेश चूरा, पार्षद नरेश जोशी व समाजसेवी श्याम आचार्य ने विजेता व उपविजेताओं के सभी 11-11 खिलाड़ीयों को ट्रोफी से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के व्यवस्थापक गोकुल जोशी ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार व पूरी टीमों के 11-11 सदस्यों के टी-शर्ट भी पुरस्कार के रूप में दी गई। प्रतियोगिता के मैन ऑफ सीरिज का पुरस्कार राजस्थान रॉयल के केशव जोशी को दिया गया वहीं फाइनल मैच का मैन ऑफ मैच अभीषेक आचार्य को दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर राजस्थान रॉयल के गौरव पुरोहित रहें वही प्रतियोगिता का बेस्ट बेस्टमैन का खिताब से राज इलेवन के आनंद पुरोहित को नवाजा गया। प्रतियोगिता की कॉमेन्ट्री व कार्यक्रम का संचालन शाहिल बोड़ा ने किया।