Share

हैलो बीकानेर। देश और दुनियाभर में विख्यात आगामी 1 फरवरी को बीकानेर संभाग मुख्यालय पर होने वाले पुष्करणा समाज के ओलम्पिक सावा (विवाह महामहोत्सव) के दौरान शहर की पुष्करणा समाज की संस्था पुष्करणा ब्राह्मण परिषद के युवा प्रकोष्ठ की ओर से हाईटैक प्रचार किया जा रहा है। युवा प्रकोष्ठ से जुड़े राजेश आचार्य ने बताया कि परिषद के नत्थूसर गेट के अंदर मानेश्वर महादेव मंदिर के सामने विजय निवास स्थित कार्यालय मेें पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था के संरक्षक पं. जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), रिखबदास बोड़ा, संयोजक शिवनारायण पुरोहित (सीन महाराज), शिवकुमार व्यास (कम्मू महाराज) के सानिध्य में बीकानेर के वाशिंदे जो देश और देश से बाहर रह रहे हैं उन्हें मैसेज, वाट्सअप के जरिए पुष्करणा सावा देखने के लिए निमंत्रित किया गया। परिषद के स्नेहप्रकाश व्यास ने बताया कि इसके अलावा भी पुष्करणा सावा के मांगलिक विवाह गीतों के ऑडियो वाटसअप के माध्यम से शहर ही नहीं बल्कि बाहर भी भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा मांगलिक विवाह गीतों को यू-ट्यूब पर भी अपलोड कर दिया गया है। इस अवसर पर एडवोकेट धर्मेन्द्र, कमल कुमार, श्याम देव किराडू, अश्विनी व्यास सहित अनेक मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page