हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर में पुष्टिकर शैक्षणिक व खेलकूद आयोजन समिति के तत्वावधान में पुष्करणा चैलेंज कप 4 के दूसरे दिन एक मैच खेला गया। यह मैच पुष्करणा एकेडमी और श्री डूंगरगढ़ के बीच खेला गया।
स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्री डूंगरगढ़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। पुष्करणा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में पांच विकट खोकर 161 रन बनाए जिसमें दीपेश ने शानदार 50 (27) रन बनाए। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री डूंगरगढ़ की टीम 11.4 ओवरों में मात्र 62 बनाकर ऑल आउट हो गई और पुष्करणा एकेडमी ने यह मुकाबला 99 रनों से जीत लिया। पुष्करणा एकेडमी के अभिषेक हर्ष को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आयोजन समिति ने बताया की कल दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह द्वारिका इलेवन और कल्पतरू इलेवन के बीच खेला जाएगा तो दूसरा मैच आशापुरा इलेवन और आरएमसी इलेवन के बीच खेला जाएगा।
आज मैच के दौरान मुख्य अथिति के रूप में भाजपा नेता महेश व्यास, कांग्रेस नेता अरुण व्यास, केशव ज्वेलर्स के योगेश पुरोहित और कथा वाचक महेंद्र व्यास मौजूद रहे।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान पुष्करणा स्टेडियम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था बीकानेर के जाने माने साउंड सिस्टम सुरेंद्र साउंड द्वारा की जा रही है। सभी मैचों में अंपायर की भूमिका वीरेंद्र चावला और उनकी टीम कर रही है। आयोजन कमेटी में राकेश देरासरी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, जय किशन देरासरी, बलदेव देरासरी, विराट सागर व पुखराज भादाणी रहेंगे।
https://www.youtube.com/live/ZTCKPm3Ta2M?si=l8s25vTJZvdhoUwy
आयोजकों ने बताया की प्रतियोगिता के सभी मैच Pushkarna chhalange Cup नाम के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीम के साथ बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमेन व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब भी दिया जाएगा।