बीकानेर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। पुष्टिकर खेलकुद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित हो रही द्वितीय राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप-2019 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाईनल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम एसपीएल बीकानेर व लटियाल टाईगर फोर्स बनाम बीजीसी यंग स्टार के मध्य खेला गया।
आयोजकों ने बताया कि सत्य प्रकाश आचार्य, किसनलाल ओझा, आरती आचार्य, दिलीप जोशी, विजय आचार्य, डॉ. विजय शंकर बोहरा, चंद्र शेखर छंगाणी, जयनारायण बिस्सा, भंवर पुरोहित, हरिओम पुरोहित, मनोज पेन्टर, विजेन्द्र व्यास, साहिल बोड़ा अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर खिलाड़ीयों का हौसला बढ़ाया।
पुष्करणा एकेडमी बनाम एसपीएल बीकानेर
पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला पुष्करणा एकेडमी बनाम एसपीएल बीकानेर के मध्य खेला गया जिसमें एसपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 16 ओंवरों में 8 विकेट गवाकर मात्र 93 रन ही बनाए। पुष्करणा एकेडमी ने यह लक्ष्य 10.4 ओवरों में 1 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। पुष्करणा एकेडमी की और से शरद जोशी ने 50 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। शरद जोशी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
लटियाल टाईगर फोर्स बनाम बीजीसी यंग स्टार
दुसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला लटियाल टाईगर फोर्स बनाम बीजीसी यंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें लटियाल टाईगर फोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हवें निर्धारित 16 ओवरों में 3 विकेट गवाकर सचिन पुरोहित के शानदान 70 रनों की बदोलत 156 रनों का स्कोर बना दिया। 157 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी बीजीसी यंग स्टार निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 74 रन ही बना पाई और लटियाल टाईगर फोर्स ने यह मैच 82 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सचिन पुरोहित को शानदान प्रर्दशन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Hello Bikaner bollywood update…