बीकानेर hellobikaner.in पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह (ओलंपिक सावा) 18 फरवरी को परिणय-सूत्र में बन्धने वाले वर-वधू जोड़ों के लिए परशुराम सेवा समिति द्वारा दिनांक 24 फरवरी गुरूवार को विवाह पंजीकरण शिविर बंधु महाराज की कोटड़ी गोकुल सर्किल पर प्रारम्भ किया गया। आज शिविर के दुसरे दिन भी कई वर-वधू जोड़ों ने विवाह पंजीकरण करवाया।
शिविर के पहले दिन विवाह प्रमाण पत्र के लिए 17 पंजीयन हुए। समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने बताया कि बीकानेर में आयोजित पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह (ओलंपिक सावा) 18 फरवरी 2022 को जिन वर-वधू जोड़ों की शादियां हुई उन नव-विवाहित जोड़ों के विवाह पंजीकरण लिए परशुराम सेवा समिति द्वारा यह शिविर शुरू किया गया है।
इस शिविर में संस्था के सदस्यों के साथ बीकानेर नगर निगम के कर्मचारी भी साथ मिलकर कार्य कर रहे है। इस शिविर में 35 नव-विवाहित जोड़ों ने अपना विवाह पंजीकरण करवाया है।