नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस ने साध्वियों के बलात्कार मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसां की तलाश में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-टू स्थित उसके आवास पर आज छापे मारे। गिरफ्तारी वारंट लेकर दिल्ली पहुंची पंचकुला पुलिस ने हनीप्रीत के ग्रेटर कैलाश स्थित अपार्टमेंट पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस खाली हाथ रही। बाद में पुलिस टीम ने नयी दिल्ली के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे। गौरतलब है कि पंचकुला की एक अदालत ने कल हनीप्रीत, आदित्य इंसां और पवन इंसां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये थे। राम रहीम को बलात्कार मामले में 25 अगस्त को दोषी ठहराये जाने के उपरांत भड़की हिंसा के बाद से हनीप्रीत फरार है और उसने दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है जिस पर खबर लिखे जाने तक सुनवाई चल रही थी। इस बीच पंचकुला पुलिस आयुक्त ए एस चावला ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त की अगुआई में एक दल हनीप्रीत मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली में मौजूद है। आवश्यकता पड़ने पर यह दल उच्च न्यायालय में पुलिस का पक्ष रखेगा।