hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर बठिण्डा-सूरतगढ रेलखण्ड के मध्य दाबां-संगरिया स्टेशनों के मध्य दिनांक 22.10.23 को 06.00 बजे से 12.00 तक आयूबी निर्माण कार्य के कारण आरसीसी बॉक्स डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

 

 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

 

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 04771, बठिण्डा-अनूपगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.23 को बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा- हनुमानगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

रीशेड्यूल रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.10.23 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 22.10.23 को सूतरगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page