hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, जोधपुर, hellobikaner.com बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के बीच पटरी से उतर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।रेलवे आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण 12 रेल गाड़ियों के मार्ग बदले गये जबकि दो गाड़ियों को रद्द किया गया हैं ।

 

 

जिन रेलगाड़ियों के मार्ग बदले है उनमें प्रारंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा एक जनवरी को दादर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा 31 दिसंबर को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

 

 

इसी तरह गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-अहमदाबाद रेलसेवा एक को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दो जनवरी को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दो जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दो जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।

 

 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा 31 दिसंबर को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा एक जनवरी को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।

 

 

 

गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा एक जनवरी को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा दो जनवरी को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी एवं गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दो जनवरी को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

इनके अलावा जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया उनमें प्रारंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर- साबरमती रेलसेवा दो जनवरी एवं गाड़ी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर रेलसेवा दो जनवरी को रद्द रहेगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page