हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, श्रीगंगानगर, hellobikaner.com विगत दिनों आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले ब्रिटिश काल में निर्मित आवास व ज़मीन को मांगे जाने की मांग पर रेलवे ने इसे अपनी जरूरत बताते हुए देने से स्पष्ट मना कर दिया है।
राठौड़ ने रेलमंत्राी अश्वनी वैष्णव को पत्रा लिखकर रेलवे के आवास और विश्राम गृह को पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग की थी। पत्रा में कहा गया था कि अजमेर का ऐतिहासिक तारागढ़ किला पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
यहां रेलवे के ब्रिटिश कालीन निर्मित रेलवे के अनुपयोगी आवास, विश्राम गृह व अन्य क्षेत्रा अगर पर्यटन विभाग को मिल जाते है तो यहां पर्यटकों के आवास व भोजन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस पर रेल मंत्रालय ने इसे रेलवे के लिए भविष्य की जरूरत बताते हुए मना कर दिया है।