जयपुर hellobikaner.com इस बार मानसून की जबरदस्त बारिश के बाद राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम से राज्य के मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने 5 और 6 अक्टूबर को 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक जो सिस्टम अभी बंगाल की खाड़ी में बना है। वह अगले दो दिन में मूव करते हुए उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान की पूर्वी सीमा तक पहुंच जाएगा।
मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश से राजस्थान पहुंचते-पहुंचते ये सिस्टम ज्यादा प्रभावी हो जाएगा। इसके कारण इन एरिया में हवा के साथ आसमान में बिजली चमकने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक 5 अक्टूबर को बारां, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। 6 अक्टूबर को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। 4 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।