जयपुर hellobikaner.in राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते चौबीस घंटे में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान गागरोन में सर्वाधिक 250 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में झालावाड़ के गागरोन में सर्वाधिक 250 मिमी (अत्यंत भारी) बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में 205 मिमी बारिश हुई। झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद तथा पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई।
केंद्र के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है, जिसके चलते कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग तथा शेखावटी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के अनुसार, 28 से 30 जुलाई के दौरान मानसून द्रोणिका रेखा के हिमालय की ओर खिसकने से बारिश का स्तर कम हो सकता है।