हैलो बीकानेर। बीकानेर शहर में हुई बरसात के बाद सूरसागर में बरसाती पानी के साथ बहकर आए कचरे को निकालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा पम्पों के जरिये सूरसागर से जल निकासी का कार्य भी चल रहा है।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि गत दिनों आई वर्षा के कारण ऐतिहासिक सूरसागर में आसपास का बरसाती पानी आ गया था और इसके साथ ही बड़ी संख्या में कचरा जिसमें विशेषकर पॉलिथीन भी है सूरसागर में आ गया। यहां से कचरा हटाने और पॉलिथीन को सूरसागर से निकालने का कार्य किया जा रहा है। सफाई कर्मियों तथा अन्य स्टाफ के सहयोग से सूरसागर की साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है और पंप हाउस के माध्यम से पानी की निकासी जारी है।
आर के डीजे साउंड ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब
जिला कलक्टर ने बताया कि सूरसागर की सीढ़ियों को साफ करने तथा बोट के जरिये गंदगी को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूरसागर को पुनः सुन्दर व स्वच्छ बनाया जायेगा। उन्होंने शहर में बरसात से हुई गंदगी को साफ करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए है।