झुंझुनू । राजस्थान के झुंझुंनूं में किसान आंदोलन के दौरान रास्ता जाम करने के मामले में पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने शुरू कर दिए है और आज जिले के छह पुलिस थानों में 43 नामजद और 225 किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
पुलिस के अनुसार नामजद आरोपियों में पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधरसिंह गिल, नवलगढ़ के किसान नेता ओमप्रकाश ढाका, सुभाष बुगालिया, एसएफआई के पूर्व छात्र नेता कपिल ऐचरा, सीटू यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी गजराज कटेवा आदि के नाम भी शामिल है। इसी तरह विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराकर 225 किसानों के खिलाफ मामले दर्ज कराये गये हैं।