भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत पहुंचे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकडऩे के बाद उससे पूछताछ की जा रही हैं। राजस्थान के बाड़मेर जिले के अकली गांव के सामने सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी युवक तारबंदी क्रॉस करके भारतीय सीमा में घुस गया। ग्रामीणों ने इसको पकड़कर बीएसएफ को सौंपा। इससे बीएसएफ पूछताछ कर रही हैं। इसके पाकिस्तानी मुद्रा मिली है। इसकी घुसपैठ के पीछे डमी ड्राइव की आशंका जताई जा रही है।
सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के डीआईजी गुरुपाल सिंह के अनुसार सोमवार दिन में करीब 12 बजे मुनाबाव क्षेत्र से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा बल की मुनाबाव सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने एक युवक को भारतीय सीमा में घुसते देखा। भारतीय सीमा पर घुसने पर उसे ललकारने के बाद जवानो ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भागचंद पुत्र लक्ष्मण कौली निवासी धोरोनारो जिला अमरकोट, पाकिस्तान बताया है।