Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क,www.hellobikaner.in, बीकानेर।राजस्थान लेखा सेवा परिषद की बीकानेर इकाई का वार्षिक स्नेहमिलन समारोह बुधवार को सीएडी सभागार बीकानेर (कोठी नं. 08) में आयोजित किया गया।

 

कोषालय परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक अरविन्द विश्नोई, माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकार संजय धवन, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की वित्तीय सलाहकार मीना सोनगरा ने राज्य सरकार द्वारा वित्तीय प्रबंधन में किये जा रहे नवाचारों के संबंध में मार्गदर्शन किया।

 

इस अवसर पर मुख्य लेखाधिकारी डॉ ज्योतिबाला व्यास, पवन कस्वां, डॉ पुष्पाजंली श्रीमाली, कमल कुमार गोयल, विजय शंकर गहलोत ने गत वर्षों में लेखा संबंधित उपलब्धियों एवं चुनौतियों के संदर्भ में विचार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किये। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिरिक्त कोषाधिकारी ललिता द्वारा कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।

 

कोषाधिकारी धीरज जोशी ने इस प्रकार के अनौपचारिक मिलन समारोह का महत्व बताया । कार्यक्रम में कोषाधिकारी धीरज जोशी के निर्देशन में वर्ष 2024 की लेखासेवा डायरी एवं टेलीफोन विवरणिका का वितरण भी किया गया। समारोह ने अंत में जिला लेखा प्रबंधक नरेश कुमार राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में राजस्थान लेखा सेवा के रामधन, विनोद कुमार यादव, भैंरुरतन छँगाणी, सवाई सिंह बावरी, अभिषेक गोयल, डॉ राहुल गोठवाल, श्रवण कुमार हठिला, विमल कुमार तंवर, विजय सिंह सेंगर, श्रीमती दिनेश गौड एवं प्रेमसागर यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह के आयोजन में बीकानेर कोषालय के लालचन्द सोनी, अशोक हर्ष, दयानिधि तिवाडी, दिनेश गौड़, भंवरलाल प्रजापत, शरद वर्मा का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page