बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान में पिछले एक महीने के अन्तराल में 2-3 जगहों पर हुए साम्प्रदायिक तनाव पर प्रदेश के दो बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस भाजपा के बीच सियासत जारी है। जोधपुर में हुई हिंसा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान “जोधपुर में नहीं हुआ दंगा” पर पलटवार करते हुए कहा कि “गहलोत राज में पिटती है पुलिस”।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज सीएम अशोक गहलोत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम गहलोत ने उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल जो जोधपुर में हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए, ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया, न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में, इसीलिए कोई कैजुअलिटी नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई, हादसा नहीं हुआ, वरना आप जानते हो कि जब हिुदू-मुस्लिम के दंगे करवाते है, तो क्या स्थिति बनती है।
कल जोधपुर में जो कुछ हुआ कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि जहां दंगा भड़कने की स्थिति आए, ये तो हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया, न करौली में, न राजगढ़ में, न जोधपुर में, इसीलिए कोई कैजुअलिटी नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई। pic.twitter.com/pQqyMuMjKi
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 4, 2022
सीएम गहलोत के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर ट्वीट कर पलटवार किया। पूनिया ने कहा… अशोक जी तुष्टिकरण की आपकी राजनीति ने शांतिपूर्ण प्रदेश को दंगों और दबंगों के हवाले कर दिया,खनन माफिया,नक़ल माफिया,ड्रग माफिया,ज़मीन माफिया के बाद अब आपके गृहमंत्री काल में दंगा माफिया भी पनप गए। लेकिन हम अपने लोगों पर अत्याचार नहीं होने देंगे। देखते हैं आपकी लाठी में कितना दम है?
मुख्यमंत्री जी ने अभी उदयपुर एयरपोर्ट पर कहा कि दंगा नहीं हुआ। चाकूबाज़ी होना, युवक के पैर तोड़ देना, गाड़ियाँ तोड़ना, पथराव करना, आगज़नी होना, तलवारें लहराना, कर्फ़्यू लगाना इत्यादि दंगा नहीं तो और क्या होता है गृहमंत्री जी?
राजस्थान CM को यह सब दंगा नहीं लगता इसलिए राज्य के दूसरे शहरों में ऐसी घटनाएं होती हैं। मैं नहीं कहूंगा कि वो इस्तीफा दें लेकिन उनको इस घटना में अपना राजनीतिक लाभ ना ढूंढकर शहर में शांति स्थापित हो और ऐसा कहीं और ना हो, ये सुनिश्चित करना चाहिए: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत