बीकानेर hellobikaner.in लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5 और कक्षा 8 के परीक्षार्थियों का इंतज़ार कल खत्म होने वाला है, जी हाँ कक्षा पांचवी और आठवीं का परिणाम कल जारी होगा।
शिक्षा मंत्री डॉ डॉ बुलाकी दास कल्ला ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर यह जानकारी दी। मंत्री कल्ला ने बताया की कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून को जारी होगा।
मंत्री कल्ला ने ट्विट कर बताया की परिणाम सुबह 11 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। कल्ला ने समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया ।
कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा।
समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।@rbseboard @rajeduofficial @INCRajasthan @RajCMO— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 7, 2022
परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।