Share

राजस्थान की अजमेर व अलवर लोकसभा एवं मांडलगढ़ विधानसभा में हुए उपचुनाव के मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन सट्टा मार्केट की मानें तो भाजपा के लिए रिजल्ट बेहद चौंकाने वाला हो सकता है। सट्टा मार्केट के मुताबिक तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत बताई जा रही है। सट्टा मार्केट में कांग्रेस की जीत के ही भाव लग रहे हैं।

खास बात ये है कि जोधपुर, शेखावाटी और बीकानेर सहित अन्य सट्टा मार्केट में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया जा रहा है। सट्टा मार्केट की मानें तो अलवर में कांग्रेस करीब डेढ़ लाख, अजमेर से पचास हजार से ज्यादा और मांडलगढ़ से 8 हजार से ज्यादा वोटों से जीत रही है।

सट्टा मार्केट के इस आंकलन के आधार पर कांग्रेस अभी से खुश नजर आने लगी है, वहीं भाजपा खेमे में निराशा देख रही है, लेकिन भाजपा ने सट्टा मार्केट की रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए तीनों जगह जीत का दावा किया है।

सूत्रों के मुताबिक इंटेलीजेंस ने भी तीनों जगह भाजपा के लिए चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है। बताया जा रहा है कि इंटेलीजेंस ने भी तीनों जगह हार का अंदेशा जताया है। हालांकि इंटेलीजेंस ने अजमेर में बराबरी का मुकाबला रहने की रिपोर्ट दी है। साभार : फर्स्ट इडिया न्यूज़ डॉट कॉम

About The Author

Share

You cannot copy content of this page