hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.com  शिक्षा विभाग में संविदा में कार्यरत 31 हजार से अधिक शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स और पंचायत सहायकों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। इन कार्मिकों को राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम-2022 में शामिल किया है। इसके तहत इनके पदनाम और वेतनमान भी बदले गए हैं।

 

 

नए नियम में शामिल होने के बाद अब शिक्षा कर्मी शिक्षा सहायक, पैराटीचर्स पाठशाला सहायक और ग्राम पंचायत सहायक विद्यालय सहायक कहलाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत राज्य के 23749 ग्राम पंचायत सहायक, 3838 शिक्षाकर्मी और 3886 पैराटीचर्स इस नियम में शामिल होंगे।

 

 

शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने ट्विट कर बताया की….

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page