जयपुर । प्रदेश में दिनांक 20 मार्च यानि आज शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8 केस सामने आए। इनमें भीलवाड़ा के 6 और जयपुर के 2 मरीज शामिल हैं। भीलवाड़ा में संक्रमित होने वाले छह लोगों में से तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर हैं। ये सब शहर के एक निजी अस्पताल में काम करते थे।
घटना के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। प्रदेश में अब तक 17 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। शुक्रवार को ही कोरोना का इलाज करा चुके इटली के पर्यटक की मौत हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत की वजह कोरोना न होकर कुछ और थी।
भीलवाड़ा में संक्रमित पाए गए डॉक्टर-कंपाउंडर जिस अस्पताल में काम करते थे, वहां 5080 लोगों के पहुंचने की जानकारी मिली है। इन सभी की सूची बनाई जा रही है। इसके बाद भीलवाड़ा जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शहर में कुल 13 स्थानों पर 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। हालांकि, अब तक 10 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है।