जयपुर hellobikaner.in प्रदेश की गहलोत सरकार को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने घेरते हुए कहा की राजस्थान की काँग्रेस सरकार कोरोना प्रबंधन में पूर्णत:विफल हो गई है। गहलोत सरकार अब जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देने का नाटक कर रही है।
आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए राठौर ने कहा सरकार सबसे पहले इस बात को स्पष्ट करें कि आम जनता के सुरक्षा कवच की 11.50 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज खराब कैसे हुई ?
कोरोना प्रबंधन में पूर्णत:विफल हुई गहलोत सरकार अब जिला कलेक्टरों को ज्ञापन देने का नाटक कर रही है। @RajGovOfficial को चाहिए कि वह सबसे पहले इस बात को स्पष्ट करें कि आम जनता के सुरक्षा कवच की 11.50 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज खराब कैसे हुई ? @ashokgehlot51 @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/Z8t6Fei2gS
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 4, 2021
राठौर ने वीडियो में कहा की चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएँ स्टेट सब्जेक्ट है सरकार अपने कुप्रबंधन को इन ज्ञापनों के माध्यम से केंद्र सरकार पर डालना चाहती है। गहलोत सरकार अपने कोरोना कुप्रबंधन को इन ज्ञापनों को देने की नौटंकी के जरिए इसे केंद्र सरकार पर डालना चाहती है जबकि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार के पास कोरोना प्रबंधन का कोई भी रोडमैप नहीं था। दुर्भाग्य है कि टुकड़ों में बंटी इस कांग्रेस सरकार की हालत दयनीय से दयनीय होती जा रही है।