Share

जयपुर। राजस्थान के सवाईमानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। (Doctor beats Patient at SMS Hospital Jaipur Watch Video) यंहा पर भगवान का रुप कहे जाने वाले डाॅक्टर ने मरीज को लात घूसेां से मारा, बचाव में अन्य रेजिडेंट स्टाफ ने इस शैतान से छुड़ाया। इस डाॅक्टर की करतूत का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इससे राज्य मानवाधिकार आयोग (Human Right Commission) ने इस मामले में स्वपे्रणा से प्रसंज्ञान लिया है। आयेाग ने एसएमएस अस्पताल प्रशासन को 25 जनू 2019 तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। यह विडियो मेडिसन विभाग (Medicine DEpartment) के सी वार्ड का बताया जा रहा है।

ये है पूरा मामला
एसएमएस अस्पताल में मुबारिक (30),निवासी हाल चांदपोल बाजार, जयपुर, जो कि यूपी (Uttarpradesh) के रहने वाला है, अज्ञात जहर खाने और पेट संबधी बीमारी के कारण उसे एक जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीज की जांच के लिए एक महिला चिकित्सक द्वारा खून लेने के दौरान मरीज ने हिंसक बर्ताव किया। जिस पर केरल निवासी डाॅक्टर डा.निखिल मरीज के पास आया और बीच बचान करने की कोशिश की तो मरीज ने उस पर भी हाथ उठा दिया। इस दौरान मौके पर डा.सुनील वंहा पहुंचे तो उन्होने स्ंवय पर हाथ उठाने से पहले ही मरीज को थप्पड़ जड़ दिया।

वायरल विडियो में डाॅक्टर की वारदात कैद
इसी वारदात का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें डाॅक्टर मरीज के बैड पर चढ़कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता हुआ दिख रहा है।
चिकित्सा मंत्री का बयान 
सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीज के साथ डाॅक्टर द्वारा मारपीट के मामले में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) ने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
अस्पताल प्रशासन का बयान
सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डा.डी.एस.मीणा ने बताया कि अस्पताल में डाॅक्टर के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में अस्पताल की अनुशासन समिति जांच करेगी और अस्पताल प्रशासन अपनी रिपोर्ट मानवाधिकार आयेाग को भी देगा।
जयपुर के ही रामकिशन वर्मा बतातें है कि सवाईमानसिंह अस्पताल में इस तरह की घटनांए पहले भी सामने आ चुकी है, लेकिन जांच के नाम पर प्रशासन लीपापोती करता है। इस मामले में निष्पक्ष जांच हो तो मरीज को न्याया मिलेगा। वास्तव में मामला मानवता को शर्मसार करने वाला है।
अब देखना यह है कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन अपने डाॅक्टर को बचायेगा या फिर मरीज के साथ हुए इस मामले की सच्चाई को सामने लाएगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। साभार : हेल्लो राजस्थान

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

जोधपुर के फलोदी में तनाव के हालात, कई लोग घायल

About The Author

Share

You cannot copy content of this page