जयपुर । राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पंच एवं सरपंचों के स्थानों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए संबंधित चुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 16 सितम्बर शाम पांच बजे से 18 सितम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।
इसी प्रकार पंचायती समिति सदस्यों के उप चुनाव के लिए 20 सितम्बर शाम पांच बजे से 22 सितम्बर शाम पांच बजे तक एवं 25 सितम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।
इसी तरह राज्य के जयपुर, करौली, सीकर, टोंक एवं पाली जिलों में रिक्त हुये वार्डो में नगर निकायों के लिए चार अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के लिए संबंधित चुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में दो अक्टूबर शाम पांच बजे से चार अक्टूबर शाम पांच बजे तक एवं मतगणना दिवस छह अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।