hellobikaner.in

Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in इन्टरनेट के इस ज़माने में बहुत से ऐसे वीडियो या फोटो वायरल हो जाते है जो सत्य नहीं होते। सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। आजकल एक महिला का डांस  वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक महिला राजस्थानी सोंग पर सिर के उपर गिलास रख उस पर मटका रखे डांस कर रही है।

इस वीडियो को श्रीगंगानगर कलेक्टर रुक्मणी रियार का बताते हुए वायरल किया जा रहा है। वीडियो के साथ कलेक्टर होने के बावजूद परम्परा से जुड़ी होने का हवाला देते हुए इसकी काफी तारीफ की जा रही है। लेकिन वास्तविकता में यह वीडियो श्रीगंगानगर कलेक्टर रुक्मणी रियार का हैं ही नहीं, असल में यह वीडियो फेक है।वीडियो में दिखाई दे रही महिला किसी गाँव की है।

इस वीडियो को यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। राजस्थान के कई जिलों में वायरल होने के बाद रविवार को जब श्रीगंगानगर जिले के कुछ ग्रुपों में यह वीडियो नजर आया तो एक के बाद एक कर कई ग्रुप्स में सर्कुलेट होता चला गया। फॉरवर्ड करने वाले भी इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहे थे।

IAS officer Rukmani Riyad dance || Ias Rukmani Riyad  dance | Ias Rukmani riar dance#youtube #ias

About The Author

Share

You cannot copy content of this page