शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी के नियमों की उड़ाई धज्जियां…
सवाई माधोपुर, बोंली (जीतराम गुर्जर)| उपखंड क्षेत्र के मित्रपुरा उप तहसील क्षेत्र के शिक्षा विभाग जारी शिविरा पंचांग के अनुसार दीपावली के छुट्टियां होने के बाद भी कई निजी स्कूल खुले रहे। विभाग के आदेश के अनुसार जिले के सभी स्कूलों को शिविरा पंचांग को पालन करना होता है। इसी के तहत शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार से दीपावली का अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन कई स्कूल संचालकों ने अपनी मनमानी के चलते अवकाश के बाद भी स्कूल संचालित रखे।
निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और शिक्षा विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया था। शिक्षाधिकारियों ने अनुसार इस अवधि में कोई भी विद्यालय संचालित नहीं होगा। अगर कोई विद्यालय खुला मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उपतहसील क्षेत्र के कई निजी स्कूल सोमवार, मंगलवार को संचालित हुए।