जयपुर hellobikaner.in गत वर्ष 2021 में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा एवं ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने के मामले के मुख्य आरोपी 20 हजारी रूपए का इनामी राजू ईराम सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि हार्डकोर क्रिमिनल राजू ईराम राज्य स्तर के टॉप टेन सर्वाधिक सक्रिय अपराधियों के साथ जोधपुर रेंज स्तर पर भी टॉप 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में शामिल है। जिस पर रेंज स्तर पर दस हजार एवं जालोर एवं सिरोही पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ है।
आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग थानों पर कुल 36 गंभीर प्रवृत्ति के मुकदमे दर्ज हैं। साल 2021 में आयोजित रीट भर्ती परीक्षा एवं ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के पेपर आउट के मामले में एसओजी एवं एटीएस तथा सिरोही पुलिस में वांछित चल रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में राजू ईराम के अलावा राहुल विश्नोई, निवासी भीनमाल और आसु राम विश्नोई निवासी सेवड़ी को जालौर पुलिस द्वारा बीकानेर पुलिस के सहयोग से नोखा कस्बे से गिरफ्तार किया गया है।