हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com राजस्थान में अलवर के आरती बालिका गृह के संचालक चेतराम सैनी के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में प्रशासन ने 16 लाख के फर्जी बिल बाउचर पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरती बालिका गृह सोनावा की डूंगरी की जांच में 16 लाख रुपए के लगभग फर्जी बिल पेश कर राज्य सरकार से अनुदान लेने के मामले में जांच के बाद आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव बाल अधिकारिता विभाग जयपुर ने बिल फर्जी पाए जाने पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग अलवर को आरती बालिका गृह के सचिव चेतराम सैनी एवं अन्य दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए थे।
उक्त आदेश के की पालना में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अलवर ने आरती बालिका गृह सोनावा डूंगरी के सचिव चेतराम सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।