Share

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में राजियासर और सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में लगभग एक महीने पहले मिले दो शक्तिशाली बमों को सेना के बम निरोधक दस्ते ने कल धमाके कर उड़ा दिया।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना का बम निरोधक दस्ता एक मेजर की अगुवाई में कल सुबह राजियासर थाना क्षेत्र में कंवर सैन लिफ्ट कैनाल के निकट पहुंचा, जहां विगत 24 मई को एक शक्तिशाली पुराना बम नहर में मिला था। बम को दस्ते ने पास में ही उदयपुर गोदारा गांव की रोही में वन विभाग की रेंज में ले जाकर डेटोनेटर पलीता लगा कर उड़ा दिया। बम इतना शक्तिशाली था कि फटने पर गहरा खड्डा बन गया। आसमान में धूल और धुएं का गुबार छा गया।

 

इस बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के बाद यह दस्ता सूरतगढ़ शहर थाना इलाके के गांव पीपेरन पहुंचा। वहां 28 मई को एक पुराना बम पड़ा दिखाई दिया था। इस बम को भी डेटोनेटर से उड़ाया गया। यह बम भी काफी शक्तिशाली था। जिस जगह यह कार्रवाई की गई, वहां बड़ा खड्डा बन गया। धूल और धुएं के गुबार उड़ते हुए देखे गए।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page